
आप उच्च वेतन वाली नौकरी करना चाहते है ? MBA डिग्री हाई-पेइंग नौकरी पाने का कारण बन सकता है। MBA डिग्री दो साल में करने वाली डिग्री है जो की आप तीन तरह से कर सकते हो। Offline, Online और Distance से MBA डिग्री कर सकते है आप। अगर आप MBA से जुड़ा हुआ लेख पढ़ रहे है तो मतलब आपको पता होगा की ऑफलाइन MBA करने के लिए, आपको CAT और NMAT जैसे तरह के पेपर पास करना होगा। ऑनलाइन MBA डिग्री आपको ऑनलाइन के जरिये एक रेगुलर डिग्री प्रदान करने की पहल है भारतीय यूनिवर्सिटीस द्वारा ।
ऑनलाइन और ऑफलाइन MBA में अंतर जाने:
- Online MBA vs Regular MBA: Which is better
- Online MBA and Offline MBA Difference
- Online vs On-Campus MBA Program: What You Need to Know
Online MBA आपको यह दिला सकता है, ऑनलाइन MBA आपको देगा मौका एक हाई पेइंग नौकरी करने का। online MBA डिग्री में कई स्किल्स और गहरी जानकारी सिखाई जाती है मार्केटिंग और बिज़नेस के लिए, ये ज्ञान एक कंपनी और बिज़नेस के लिए अनिवार्य होता है।
अगर आप online MBA करना चाहते हो या MBA कर रहे हो ? नौकरी के बारे में जानना चाहते है तो सही लेकिन पर आये हो आप इस लेख में जानेगे की कौनसी जॉब्स आपके लिए सही हो सकती है और आप किस-किस क्षेत्र में अप्लाई कर सकते है ?
हाई पेइंग जॉब्स MBA Fresher के लिए,
1. Investment Banker: Investment बैंकर एक financial प्रोफेशनल होता है जो एक कंपनी, बिजनेस, सरकार और अन्य इंस्टीटूशन्स के फाइनेंस मैनेज करता है। Citi ग्रुप जैसी बढ़ी-बढ़ी कंपनियां बड़े नंबर पर Investment Bankers पदों पर नौकरी देगी।
2. Data Scientist: डाटा के आधार पर विश्लेषक़ करके एक बिज़नेस और कंपनी में निर्णय लिए जाते है। डाटा साइंटिस्ट आपके इन्ही निर्णय लेने की प्रिक्रिया में सहायता करता है। इसकी सहायता से, हर कंपनी/बिज़नेस अपने भविष्य के लिए निर्णय लेती है। Analytics Insight के अनुसार, भारत में 137,630 नए करियर अवसर आने वाले है 2025 के समय।
3. Supply Chain Management: (SCM) एक कंपनी में सामान/प्रोडक्ट और सर्विसेज को आदान-प्रदान का काम करता है। यह raw सामान से लेकर प्रोडक्ट को वेयर हाउसेस तक पहुँचाने और संभाल के रखने का काम करता है। IANS द्वारा प्रस्तुत की गयी रिपोर्ट में बताया गया है की भारत में 10% वृद्धि होगी की पूरी संभावन है 2025 में।
4. Financial Management: वित्त मैनेजमेंट में आप सीखते है की एक कंपनी में वित्तय को कैसे सँभालते है और हर अच्छे और बुरे समय के लिए तैयार रहना। वित्त मैनेजमेंट को हर नए सहयोग में कितना ख़र्चा करना व बचना है सब कुछ देखता है। एक कर्मचारी की सैलरी से लेकर कंपनी के छोटे बड़े खर्च सब वित्त झेत्र का हिस्सा है।
5. Sales & Market Manager: यह एक महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट होता है हर नए और पुराने बिज़नेस और कंपनी के लिए। कोई भी Product या Services बेचने से पहले आपको उसकी मार्केटिंग करनी आनी चाईए। बेहतर मार्केटिंग एक बेहतर sales की तरफ ले जाती है।
6. Operations Management: ऑपरेशन्स मैनेजमेंट(OM) डिपार्टमेंट एक कंपनी को जीरो से लेकर आखिर प्रोडक्ट तक पहुँचाती है। ऑपरेशन मैनेजमेंट का काम सब चीजे सही से चलाना होता है, आपका काम ऑपरेशन मैनेजमेंट, प्रोडक्ट की गुणवत्ता देखना होता है।
7. IT Manager: Information Technology एक डिजिटल दुनिया का झेत्र है जो की सारा टेक्नोलॉजी का काम देखते है और संभालते है जिससे एक कंपनी/बिज़नेस की वेबसाइट व ऑनलाइन उपलंबी को मैनेज किया जाता है। NLB की रिपोर्ट के अनुसार, IT उद्योग में 15-20% नौकरी अवसर में वृद्धि आएगी खासतौर से AI और ML के उद्योग में।
8. HR Management: HR मैनेजमेंट में आप कंपनी की छोटी से बड़े कामो की ज़िम्मदारी सही हाथो में देते है। हायरिंग से लेकर एम्प्लॉएंस की छोटी बड़ी बातो का ध्यान रखा जाता है। यह व्यक्ति कंपनी के हर राज और अगले कदम का ध्यान रखता है कंपनी के बेहतरी के लिए।
9. Healthcare Administration: Healthcare administration में आप हेल्थ डिपार्टमेंट में दवाइयों से लेकर मरीजों का ध्यान रखते है। यह डिपार्टमेंट नए-नए मशीनो की साहयता से बड़ी-बड़ी बीमारी वाले मरीजों को ध्यान रखते है। इस झेत्र में MBA करने से healthcare डिपार्टमेंट में कई बदलाव आये है। अब हॉस्पिटल इस झेत्र कई में कई नए सहयोग करता है।
10. StartUp/Entreprenuerships: एक नए कंपनी शुरू करना या अपने छोटे से आईडिया से बड़ा बिज़नेस शुरू करना मुनकिन है, एक उचित MBA डिग्री के बाद और कुछ अच्छे अनुवभव के साथ। हलाकि बिना अनुभव के भी आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। एक बिज़नेस शुरू करने के लिए, आपको जिन स्किल्स की जरूत होती है वह सब आप ऑनलाइन MBA degree के साथ सिख सकते है। Economics Times के आर्टिकल के अनुसार, 2.4 लाख तक पहुंच जाएगा भारत में।
सैलरी MBA Fresher के लिए भारत में
Online MBA degree करने के बाद सैलरी पैकेज बेहतर ही मिलता है इस बात पर संदेह नहीं है हालांकि यह आपकी कम करने की जगह(location), कार्य, आपकी काम करने की भूमिका और अनुभव पर निर्भर होता है।
- फ्रेशेर(Fresher): अगर आप फ्रेशर है और आज तक काम नहीं किया है तो आपको शुरुआती समय में 10 लाख से 15 लाख प्रति वर्ष सैलरी मिलती है। खास तौर से, बैंकिंग और Information Technology(IT) छेत्र में।
- सैलरी में वृद्धि: खास तौर पर, online MBA India में वर्किंग प्रोफेशनल के द्वारा कि जाती है क्योकि काम के साथ-साथ पढ़ने से आप manager level पर जा सकते है और इससे सैलरी में वृद्धि होती है। कई चुनौतियों के साथ आप अपने जीवन में आगे बढ़ते है। आपकी सैलरी 25 लाख से 30 लाख एक वर्ष में हो सकती है।
2025 में नए नौकरी ट्रेंड्स:
आपको 2025 में नए नौकरी ट्रेंड्स देखने को मिलेंगे क्योंकि आज के समय में डिजिटल और आईटी(IT) झेत्र कई नए वर्किंग पोसिशन्स के साथ आ रहे है।
- हाइब्रिड वर्किंग मोड: डिजिटल दुनिया के बदलते समय में हाइब्रिड वर्किंग मोड बहुत ही पॉपुलर हो गया है। यह Covid-19 के बाद प्रसिद्ध हुआ है, आपको इसमें घर और ऑफिस दोनों जगह से काम करने का मौका मिलता है जिससे आपकी सैलरी समान होती है। 2024 में, IT क्षेत्र में 38% नौकरियाँ हाइब्रिड और रिमोट मोड़ पर देखि गयी है।
- डिजिटल दुनिया: डिजिटल दुनिया होने से आपके पास दुनिया के किसी भी कोने में काम करना आसान हो जाता है। नए तालियों के साथ काम करने का मौका मिलता है जैसे: Data Science, Artificial Intelligence, Machine Learning और Digital Marketing. यह छेत्र कई प्रोजेक्ट्स में आपको आगे ले जा सकते है।
आप लेटेस्ट और ट्रेंडिंग कोर्सेज भी पढ़ सकते है online MBA डिग्री में। यह डिग्री आपको इन सभी नयी ताकिनियों का लाम उठाने में मदद करता है।
निष्कर्ष
ऑनलाइन MBA के जरिये आप हर क्षेत्र में नौकरी बड़े ही आराम से पा सकते है। क्योकि ऑनलाइन MBA दस+ तरह की अलग-अलग स्पेशलाइजेशन MBA करने का सुनहरा मौका देता है आपको वो भी आपकी वर्किंग जिंदगी के साथ में इससे आपको जल्दी प्रमोशन मिलने के चान्सेस बन जाते है। हमने अभी देखा की एक फ्रेशेर के लिए भी हर ऑनलाइन MBA डिग्री में कई नए करियर के अवसर शामिल है। यह करियर अवसर आने वाले समय में आपको आगे तक ले कर जाएगे क्योकि डिजिटल और इंटरनेट की दुनिया आगे-आगे बढ़ने रही है। आपको नौकरी में स्थिरता देगा और भविष्य में नए चीजे सिखने का मौका देगा क्योकि MBA डिग्री एक सुनहरा मौका है हर उस व्यक्ति के लिए जो अपना भविष्य शुरू करना चाहते है।
Similar blog links to read:
Eager to know how an online MBA can transform your life: How an Online MBA can Accelerate Your Career
Is it possible to pursue an online MBA without Work Experience? To know in detail, click here: Is an online MBA worth it without Work Experience?