टॉप प्राइवेट MBA कॉलेज भारत में और बेस्ट Online MBA प्रोग्राम

मास्टर डिग्री करने की पूरी तैयारी कर चुके है बहुत ही उत्साह के साथ। लेकिन बहुत ज्यादा कंफ्यूज हो की कहाँ से, कैसे और कब शुरू करे ? मास्टर डिग्री एक अच्छा तरीका है भविष्य में आगे बढ़ पाने और आगे मैनेजर जैसे ऊँचे पदों पर जाने के लिए। भारत देश में आपको online MBA करने के लिए अधिक यूनिवर्सिटीज मिल जायगी। आपको देखना है की आप कितने बेहतर है और कौनसी यूनिवर्सिटी आपको अधिक बेहतर लग रही है अपके अनुसार । 

एक यूनिवर्सिटी चुनते समय आपकी चिंता का कारण करिकुलम(पढ़ाई), मान्यता, फैकल्टी और आपका बजट हो सकता है । सही यूनिवर्सिटी चुनने के लिए अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो university24x7 की काउंसलर टीम आपको हर यूनिवर्सिटी की बेहतर तरह से जानकारी दे पाएगी। आपकी ऐसी ही कुछ चिंताओं का हल है इस लेख में देने की कोशिशि की गयी है, यह लेख आपकी मदद करेगा एक उचित यूनिवर्सिटी चुनने में आपके लिए। अगर इससे पूरा पढ़ने के बाद आपके पास कोई भी सवाल हो तो आप हमे सीधा कॉल(call) कर सकते है। 

टॉप प्राइवेट कॉलेज online MBA के लिए

1.NMIMS University: Narsee Monjee Institute of Management Studies(NMIMS) को UGC द्वारा अनुमति दी गयी है। NMIMS आपको कई तरह की ऑनलाइन स्नातक और मास्टर डिग्री देता है। आप ऑनलाइन MBA(Management of Business Administration), BBA(Bachelor of Business Administration) और B.Com(Bachelor of Commerce) जैसी डिग्री ऑनलाइन मोड से कर सकते है। आप ऑनलाइन MBA डिग्री पाँच specialization में कर सकते है: Marketing, Finance, Human Resource(HR), Business और Operation & Data Science Management.

NMIMS University आपको बेहतरीन प्लेसमेंट सुविधाएँ देती है, आप यहाँ से एक बेस्ट ऑनलाइन MBA डिग्री(Best MBA Online degree) कर सकते है क्योकि डिग्री ख़त्म होते ही आपको यूनिवर्सिटी की तरफ से IIM पोर्टल दिया जाता है बेहतर करियर अवसरों के लिए। यह पोर्टल आपको बाकि लोगो से पहले कई तरह के नए अवसरो तक पहुँचता है। अगर NMIMS की पढ़ाई और पेपर की प्रक्रिया की बात करे तो NMIMS यूनिवर्सिटी अपनी पढ़ाई को लेकर बहुत ही सख्त है। आपको अपनी क्लासेज और अटेंडेंस का पूरा किए बिना पेपर और असाइनमेंट्स देने की अनुमति नहीं है ।                                                 

2.Uttaranchal University: Uttaranchal University एक देहरादून में बसी हुई यूनिवर्सिटी है, इस यूनिवर्सिटी को UGC द्वारा अनुमति दी गयी है और NAAC द्वारा “ग्रेड A+” मिला हुआ है। आप ना ही मैनेजमेंट में Online MBA degree बल्कि online MCA और online BCA जैसी डिग्री भी कर सकते है। ऑनलाइन MBA डिग्री में आपको कई तरह ट्रेंडी(trendy) specialization कराई जाती है जैसे की Marketing, Digital, Human Resource, Business Analytics, Financial Management, International Business, Information Technology, Logistics & Supply Chain Management. यह यूनिवर्सिटी आपको नए ट्रेंडिंग और पुरानी ट्रेडिशन मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग जैसी नए specialization भी करती है। 

यह यूनिवर्सिटी आपको Springboard अप्प के जरिये Infosys कंपनी के साथ कोर्सेज कराती है। इसमें आपको Infosys के वर्किंग प्रोफेशनल्स पढ़ाते है जो की आपके लिए यहाँ नौकरी करने का बनेगा।         

3.LPU University: LPU एक लुधियाना में बसी हुई यूनिवर्सिटी है आप LPU से MBA, BBA, MA, MCA, BCA और M.Sc जैसी प्रसिद्धि डिग्री ऑनलाइन कर सकते है। आप Online MBA LPU से बड़े ही आराम से कर सकते है वो भी बहुत ही काम बजट में यह ऑनलाइन MBA डिग्री प्रोग्राम हर उस व्यक्ति के लिए बेहतर साबित होंगे, जो एक वर्किंग प्रोफेशनल है। 

ना ही कोर्सेज बल्कि आप Diploma in Business Administration भी कर सकते है जो की आपको करियर में आगे बढ़ने में अवशय सहायता करेगा।       

4.Amity University: Amity University एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है यह यूनिवर्सिटी हाल ही कुछ वर्षों में प्रसिद्धि हुई है। आप Amity यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन विभिन प्रकार के डिग्री प्रोग्राम कर सकते है।      

5.Subharti University: Subharti University एक प्रसिद्धि यूनिवर्सिटी जो की मेरठ में बसी हुई है। यह यूनिवर्सिटी ऑफलाइन मेडिकल झेत्र में काफी हद तक प्रसिद्धि है। किंतु यहाँ क्योकि हम ऑनलाइन डिग्री की बात कर रहे है इसलिए online डिग्री प्रोग्राम के बारे में जानते है। Subharti यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन डिग्री में आप कई स्नातक और मास्टर डिग्री कर सकते है। आप MBA, BBA, B.Com, M.Com,  

6.Manipal University: Manipal University एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है यह भारत की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है जो की Manipal Academy of Higher Education(MAHE) के नाम से बहुत ही प्रसिद्धि है। Manipal Jaipur University आपको बेस्ट एजुकेशन देती है। बेहतर करिकुलम और फैकल्टी की सहायता से कई तरह की स्किल्स और जानकारी पाएगे। आप Manipal यूनिवर्सिटी से कई Master और Bachelor जैसी डिग्री कर सकते है।  

आप online MBA degree के साथ, Coursera पर हज़ारों कोर्सेस तक आसानी से पहुँच सकते है। जिससे आपको कई नए तरह के certificate कोर्सेज करने आसान होंगे।

7.Mangalayatan University: Mangalayatan यूनिवर्सिटी एक बेहतर यूनिवर्सिटी है अगर आप बहुत कम बजट में MBA डिग्री करना चाहते है तो आपके लिए Mangalayatan यूनिवर्सिटी बेहतर ऑप्शन है क्योकि इस यूनिवर्सिटी ने यह ऑनलाइन डिग्री कोर्सस अभी शुरू किए है तो आपको इसका लाभ उठाना चाहिए।   

Best Online MBA प्रोग्राम:

क्यों Online MBA ही: जब आप यह सोचते है की ऑनलाइन MBA डिग्री करनी है तो यह सवाल बहुत ही आसानी से आपके परिवार/दोस्तों या आपके ही मन में आता होगा। तो इसका जवाब है की आप Online MBA डिग्री इसलिए चुनते है क्योकि यह उच्च डिग्री आपको आपकी करंट जॉब के साथ पढ़ने और आसानी से प्रमोशन पाने में मदद करेगी। 

आज के समय में, आपको कई Best Online MBA Program Courses in India मिल सकते है। NMIMS Online MBA ProgramUttaranchal Online MBALPU Online MBASubharti Online MBA. ये प्रसिद्धि ऑनलाइन MBA डिग्री प्रोग्रामस (Online MBA degree Programs) आपके लिए बेस्ट डिग्री कोर्स साबित होगा आपके करियर को बदल सकता है बेहतरीन के लिए। 

Online MBA एडमिशन के लिए प्रक्रिया

ऑनलाइन MBA degree में एडमिशन लेने के लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया होती है । आपको ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया की जानकारी पाने के लिए, एक एक्सपर्ट कौन्सेल्लोर की जरूरत होती है जो की अनुभवी और विश्वनीय हो। University24x7 की टीम कई वर्षों से, हज़ारो विद्यार्थी/वर्किंग प्रोफेशनल्स को ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया में मदद कर चुकी है। 

आप भी इन सभी में से एक हो सकते है, अपने ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया को जानने और समझने के लिए आज ही हमसे जुड़े: 8010668877. 

एडमिशन प्रक्रिया: हमारी अनुभवी टीम की सहायता से आप खुद ही अपना रजिस्ट्रेशन(registration) और सारे जरूरी कागज़ तथा अपनी फीस जमा करेंगे। किसी भी तरह का techniancal issus और परेशानी आने पर हमारी टीम आपकी सहायता के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से आपकी मदद करेगी।     

करियर अवसर Online MBA के बाद

भारत में, ऑनलाइन MBA डिग्री(Online MBA degree in India) करने के बाद कई नए करियर अवसर खुल जाते है वो भी मैनेजर लेवल पर। आप मैनेजर बन सकोगें अपनी अभी की जॉब में, यह सबसे बड़ा कारण है की वर्किंग प्रोफेशनल्स ऑनलाइन MBA(Online MBA) की तरफ आकर्षित होते है। वर्किंग प्रोफेशनल को ऑनलाइन MBA करते समय flexibility, cost-effective और accrediate तथा recognise दस से ज्यादा स्पेशलाइजेशन के साथ यूनिवर्सिटी मिलती है। इ-कॉमर्स, IT, कंसल्टिंग फर्म्स, startups और यूनिकॉर्न कम्पनी में आप जुड़ सकते है।   

  • ब्रांड मैनेजर(Brand Manager)
  • Founder
  • Procurement Manager
  • Talent Acquisition Manager
  • CTO(Chief Technology Officer) 
  • Business & Data Analyst 
  • Compliance Officer 
  • Risk Manager

आप इसी तरह, हर झेत्र में मैनेजर(Manager) लेवल की पोस्ट आसानी से पा सकते है। लीडरशिप रोल्स आपको बड़े ही आराम से मिल सकेंगे एक अछि कंपनी में।

ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए ये जरूर पढ़े:  How an online MBA can accelerate your career 

Similar Blog Links:

1. Confusion in choosing the right specialization, let’s read this: Which online MBA Specializations should you select for Future goals 

2. Click here to know about the difference between online MBA & PGDM: Online MBA vs Online PGDM: What’s the difference, Which to choose?    

3. Confused about which university is best for you to pursue an online MBA: Want to choose the Right online B-School/University in India

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Call Now Button